लाक डाऊन अवधि तक हाकरो को सुबह जलपान करायेगा जेब्रा


जौनपुर: जिले की सामाजिक एवं रचनात्मक संगठनों में शुुमार ‘जेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट’ ने  कोरोना वायरस रूपी वैश्विक आपदा काल में एक बार फिर मानवता की सेवा के लिए आगे कदम बढाया है। संगठन ने रोजाना अलसुबह पाठकों को जिले से लेकर देश, दुनिया तक की ताजातरीन व विश्वसनीय खबरों से रू-ब-रू कराने के लिए घर-घर अखबार पहुंचाने वाले समाचार पत्र वितरकों को पूरे लॉकडाउन के दौरान सवेरे जलपान कराने का बीड़ा उठाया है।
 शहर में करीब 150 अखबार वितरक हैं। शहर के विभिन्न मोहल्लों से लेकर दूर ग्रामीणांचलों तक  जाड़ा, गर्मी और वर्षात की परवाह किए बिना भोर में ही निकल कर  एजेंसियों से अखबार लेकर बांटने के लिए निकल पड़ते हैं।  ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार सेठ एवं वरिष्ठ सदस्य विजयंत सोंथालिया अपने कुछ कर्मयोगी साथियों अनंंत श्रीवास्तव, अमरनाथ सेठ राजू, आशीष वाधवा, शाकम्भरी नन्दन सोंथालिया एवं तथागत सेठ संग जलपान सामग्री लेकर रोजाना वितरकों के पहुंचने से पहले करीब 200 पैकेट लेकर एजेंसियों पर पहुंच जाते हैं। प्रत्येक वितरक को एक बाटल मिनरल वॉटर, एक-एक पैकेट मीठा बिस्किट व नमकीन और चाय देते हैं। अखबार वितरकों को जलपान कराने के बाद बाकी बचे पैकेट लेकर निकलते हैं और रास्ते में मिलने वाले ड्यूटी कर रहे सफाई कर्मियों व पुलिस जवानों को भी दे देते हैं। अध्यक्ष संजय सेठ कहते हैं कि नवरात्रि के पश्चात् से प्रारम्भ हुआ यह सिलसिला अब पूरे लॉकडाउन तक चलेगा।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम