जपटापुर में सड़क भूमि पूजन के साथ सड़कों को गड्ढा मुक्ति का संकल्प- गिरीश चन्द यादव


जौनपुर ।राज्यमन्त्री गिरीश चन्द्र यादव ने जपटापुर बाजार में पीडब्लूडी की सड़क के भूमि पूजन के पश्चात एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब मै इस क्षेत्र से विधायक चुना गया मेरे क्षेत्र में हर सड़के गढ्ढे ही गढ्ढे दिखी। मेरे लिए इन गढ्ढो को भरना बड़ी चुनौती थी मैंने संकल्प लिया इन गढ्ढो को ठीक कराएंगे ।और  मैंने  इन गढ्ढो को ठीक कराकर बड़िया सड़के बनवाया और साथ नई सड़को का निर्माण भी कराया है । 
यह सड़क लगभग 15 किलोमीटर से ज्यादा जपटापुर , गभीरन , मुबारक पुर  व गौसपुर तक चौड़ीकरण व सुदृकरण तक कार्य कराया जायगा
इसी क्रम में कल 2 जनवरी को करजाकला में देवकली , सरायख्वाजा , पनियरियां  अतरही , चकवा से होते हुये जमुहाई भदेठी तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृकरण होगा जिसकी कुल दूरी 17 किलोमीटर है जिसकी लागत 18 करोड़ रुपये हैं।
राज्यमन्त्री ने कहा कि मेरे  विधानसभा क्षेत्र में कोई ऐसा गांव नही है जहाँ कोई न कोई हुआ वो चाहे व सड़क का या बिजली की तारो बदलवाने का हो ट्रान्सफार्मर के उच्चीकरण का हो । देवकली पावर हाउस पर 5 एमबीए के नए ट्रांसफार्मर की स्थापना की गई जिससे ओवर लोड की समस्या खत्म हुई ।
कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंह जी, मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र मिश्रा जी , राजकेसर पाल सम्बोधित किया । अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मदन सोनी ने कियासंचालन अजय सिंह ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिलामंत्री रविन्द्र सिंह राजू दादा ,  मनीष श्रीवास्तव सभासद , जितेंद्र सिंह, विजय कश्यप , सुनील यादव , श्यामबाबू यादव , मनीष गुप्ता, उपेंद्र तिवारी व राजेश श्रीवास्तव आदि लोग रहे ।

           
             

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार