प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने नेतृत्व में देश को नयी दिशा दी- गिरीश चन्द यादव मंत्री



जौनपुर। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द यादव, सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह ’ प्रिंशु, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा संयुक्त रुप से अंत्योदय के उपासक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन और व्यक्तित्व पर आधारित लगाई गई प्रदर्शनी तथा केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों एवं निर्णय, उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं विषयक प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं अवलोकन किया गया।

इस अवसर पर राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जी के कृतियों से हमें प्रेरणा मिलती है, उन्होने अपने नेतृत्व में देश को नई दिशा दिखाई है और देश एक समृद्ध शक्तिशाली देश के रूप में उभर कर सामने आया है। सदस्य विधानसभा परिषद ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का जीवन संघर्षों से भरा रहा है, सभी को उनसे प्रेरणा लेना चाहिए,उनके नेतृत्व में देश नए नए आयाम को प्राप्त कर रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में काम करते हुए जनपद के अंतिम व्यक्ति तक सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है।


 यह प्रदर्शनी 17 सितंबर से 23 सितंबर तक लगाई गई है जिसमें आम जनमानस केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ के साथ ही महत्वपूर्ण ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त कर सकते है और प्रधानमंत्री जी के जीवन से जुड़े कृतत्व और व्यक्तित्व से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष सहित
मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, जिला विकास अधिकारी बी0बी0 सिंह, जिला जनसंख्या अधिकारी आर0डी0 यादव, उपायुक्त मनरेगा भूपेंद्र सिंह, समाज कल्याण अधिकारी सुनील सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

थाना बदलापुर: घूस लेते दरोगा पकड़या, हुआ निलंबित फिर मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

भोजपुरी अभिनेत्री की आत्महत्या के लिए जानें कौन है जिम्मेदार इस स्टार के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

यूपी में देर रात 6 आइएएस और 8 पीसीएस अधिकारियों के तबादले, देखें किसको कहां मिली जिम्‍मेदारी