योगासन प्रतियोगिता से उभरेंगी प्रतिभाएं - गिरीश चंद्र यादव

स्वास्थ्य को बनाएं अपना मौलिक अधिकार - दिनेश टंडन
जौनपुर । भारत सरकार के द्वारा योगासन को खेल में सम्मिलित किए जाने के उपरांत जनपद में प्रथम बार नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के तत्वावधान में जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हवन और यज्ञोपवीत संस्कार द्वारा प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव द्वारा बताया गया की योगाभ्यास को खेल के रूप में मान्यता देनें से युवाओं को कैरियर बनानें में एक बेहतरीन विकल्प मिलेगा। नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टंडन द्वारा बताया गया की हर व्यक्ति को स्वास्थ्य को अपना मौलिक अधिकार बनानें की आवश्यकता है जिसके लिए योगाभ्यास एक बेहतर सशक्त माध्यम हो सकता है। खेल मंत्रालय द्वारा अलग -अलग आयु वर्ग के बालक और बालिकाओं के लिए अलग अलग आसनों की प्रतियोगिताओं का निर्धारण किया गया है जिसमें एक सौ से अधिक प्रतिभागियों के द्वारा प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग किया गया।


सब-जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर  क्रमशः आंचल पटेल ,विनाक्षी ,अन्नु यादव रहीं। सब-जूनियर बालक वर्ग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर क्रमशः अनुराग सिंह, अतुल कुमार पटेल ,प्रत्युष वर्मा ,जूनियर बालक वर्ग में प्रथम और द्वितीय स्थान पर क्रमशः शुभम कुमार पटेल और रितिक रहे। सीनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर आलोक कुमार पटेल और सीनियर बालिका में मनीषा विश्वकर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।इस प्रतियोगिता में जज रेफरी के रूप में डॉ हेमंत, सुरेन्द्र पटेल, तेज बहादुर पटेल ,डा प्रेम प्रकाश,राजेश कुमार, अर्जुन गुप्ता, अनुराधा, आरती,प्रतिभा, मोहिनी, शशिकला, विकास, नन्दलाल,अजय,डा ध्रुवराज,सभाराज, कुलदीप, छोटेलाल, शिवपूजन और प्रेमचंद जी रहे। अन्त में पतंजलि योग समिति के प्रांतीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति के द्वारा सभी प्रतिभागियों को सादर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

विद्युत विभाग द्वारा 17, 18 एवं 19 जुलाई 2025 को किया जायेगा मेगा कैम्प का आयोजन

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम