समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह के आह्वान पर जौनपुर के युवाओं ने किया रक्तदान


जौनपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शनिवार को नगर के ईशा हॉस्पिटल में ज्ञान प्रकाश सिंह मुख्य ट्रस्टी श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां पर सैकड़ों की संख्या में जनमानस उपस्थित रहे व रक्तदान किया। साथ ही उपस्थित सभी लोगों ने मिलकर ईश्वर से प्रधानमंत्री की लंबी उम्र की कामना की। अंत में ज्ञान प्रकाश सिंह ने सभी रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान अस्पताल के स्टाफ निर्मल श्रीवास्तव, पूर्णिमा यादव, संतोष कन्नौजिया व मोहित मौर्या मौजूद रहे। रक्तदान करने वालों में रामकृष्ण दूबे, मयंक नारायण,अंजू सिंह, शैलेंद्र सोनकर शैलेंद्र सोनकर, सुजीत सिंह,पवन सिंह, मुन्ना सिंह,राजेश किशोर,रामजी, नीरज श्रीवास्तव, सिप्पिन रघुवंशी, दीपक उपाध्याय,आनन्द यादव,हर्ष सिंह, राहुल, विशाल, अवनीश, ऋषि श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। अन्त में समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह के प्रतिनिधि शिवा सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर :बरसठी में विवाहिता की रहस्यमयी मौत, पति सहित छह पर हत्या का मुकदमा

*उप्र में 31 मार्च 2025 के बाद आंशिक भुगतान करने वाले बकायेदार भी बिल राहत योजना से होंगे लाभान्वित*

फर्जी जन्म प्रमाणपत्र गैंग का भंडाफोड़, अंतरराज्यीय गिरोह के पाँच सदस्य गिरफ्तार9 एंड्रॉयड फोन व 4 लैपटॉप बरामद