सब्जियों और दाल के बढ़ते दाम को रोकने के लिये आढ़तियों के गोदाम में डीएसओ का छापा


जौनपुर । दाल आलू प्याज के दामों में हो रही जबर्दस्त मुल्य बृद्धि से अब सरकार को भी पसीने छूट रहे है तभी तो अब सरकार कालाबजारी एवं जमाखोरी रोकने के लिए सरकारी मशीनरी को लगा दिया है। इस क्रम मे आज जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने  नयी सब्जी मंडी में आढ़तियो के यहाँ छापा मारी किया है। जिला पूर्ति अधिकारी के अनुसार  वर्तमान में प्याज, आलू व दाल की कीमतों में अनावश्यक रूप से वृद्धि हो रही है। इस सम्बन्ध में आलू, प्याज, सब्जियों एवं दालों के विक्रय मूल्य पर कड़ी निगरानी रखते हुए कालाबाजारी अथवा जमाखोरी करने वाले व्यापारियों के विरूद्ध छापेमारी की कार्यवाही करते हुए उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है, उक्त के क्रम में यह भी अवगत कराना है कि शासन द्वारा प्याज के थोक व्यापारियों पर भण्डारण सीमा 25 मी0टन एवं फुटकर विक्रेताओं के लिए 02 मी0टन निर्धारित की गयी है। आज नवीन मण्डी स्थल, चैकियां स्थिति 05 थोक विक्रेताओं के गोदामों की जांच की गयी, जांच में सभी विक्रेताओं के पास अनुमन्य सीमा के अन्दर प्याज पाया गया। मौके पर सभी विक्रेताओं द्वारा प्याज का थोक मूल्य रू0 2200 से 3800 प्रति कुन्टल बिक्री किया जाना बताया गया। जांच के समय सभी थोक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि किसी भी दशा में अपने गोदामों में प्याज की जमाखोरी न करें और प्रत्येक दिन फुटकर विक्रेताओं को न्यूनतम मूल्य पर प्याज की बिक्री करना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में उनके विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 की धारा 3/7 के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी जायेगी। जांच के समय जिला पूर्ति अधिकारी के साथ मण्डी सचिव, जौनपुर व क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, मुख्यालय उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने