भदेठी कान्ड:जेल में निरूद्ध एक अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने फिर चलाया कानून का डन्डा आफताब आलम पर लगा रासुका


     
                      भदेठी गांव 


 जौनपुर । थाना सरायख्वाजा क्षेत्र स्थित ग्राम भदेठी कान्ड के मामले को लेकर पुलिस एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए जेल में निरूद्ध  अभियुक्तो के प्रति आज भी कानूनी सिकंजा कसती ही जा रही है । यह किसके इसारे पर हो रहा है समझना कठिन तो नहीं है लेकिन मार पीट एवं आगजनी की इस घटना में एक पक्ष पर कानून के हर डन्डे बरसाये जा रहे हैं वहीं एक पक्ष की तहरीर लेकर मुकदमा लिखाने की जरूरत नहीं समझा गया है जो चर्चा का बिषय बना है। 
यहाँ बतादे कि सपा जावेद सिद्दीकी के उपर रासुका लगाने के बाद अब थाना सरायख्वाजा की पुलिस ने भदेठी काण्ड में अभियुक्त बनाये गये आफताब आलम उर्फ नूर आलम उर्फ हिटलर के विरुद्ध रासुका लगाने की कार्यवाही की है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार मु.अ.सं.- 154/20धारा-147,148,149,323,504,506, 34, 307,427,429,452,436,188,269 भादवि 7CLA ACT व 3(2)5SC/ST ACT 3 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम व 3 माहामारी अधिनियम, 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम व मु0अ0सं0-156/20 धारा-3(1)यू.पी. गैगेस्टर अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त आफताब आलम उर्फ नूर आलम उर्फ हिटलर पुत्र एकलाख निवासी भदेठी थाना सराय ख्वाजा जिला जौनपुर के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही की गई। पूर्व में सपा नेता जावेद सिद्दीकी के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही की जा चुकी है पुलिस का कथन है कि अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई प्रचलित है। 
इसके पीछे कारण जो भी हो लेकिन जनपद का बच्चा बच्चा पुलिसिया कार्यवाही के रहस्य से अवगत है। 

Comments

Popular posts from this blog

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने