राजधानी का अजीत हत्या काण्डः डा.एके सिंह का बयान बढ़ा सकता है पूर्व सांसद धनन्जय सिंह की मुश्किलें



राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड में हुए अजीत सिंह हत्याकांड के दौरान घायल हुए शूटर की पहचान हो गई है। घायल शूटर अलीगढ़ का राजेश तोमर है। वह बागपत के सुनील राठी गैंग का सदस्य बताया जा रहा है। गत 6 जनवरी को हुए इस हत्याकांड में शूटर राजेश तोमर अजीत सिंह की गोली से घायल हो गया था। जिसका पूर्व सांसद धनंजय सिंह के कहने पर डॉ एके सिंह ने इलाज करवाया था। ऐसा डाक्टर ने अपने बयान में कहा है। 
अजीत सिंह की हत्या में पूर्व सांसद धनंजय सिंह का नाम सामने आने के बाद पुलिस अपनी कार्रवाई को पुख्ता करने में जुट गई है। आपको बता दें कि इसी के तहत गत मंगलवार को सुल्तानपुर के डॉ एके के खिलाफ कोर्ट में भी पेश कर बयान दर्ज करा दिया गया है। कोर्ट में बयान दर्ज करने के बाद धनंजय सिंह कि मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने बताया कि हत्या में नामजद ध्रुव सिंह और अखंड प्रताप सिंह को बी वारंट पर लाने की तैयारी हो गई है। कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद विभूतिखंड पुलिस उनसे पूछताछ करेगी।
डॉ एके सिंह ने कोर्ट को दिए गए बयान में वही बाते दोहराई है जो उन्होंने विभूतिखंड पुलिस से कही थी। डॉ ने पुलिस को बताया था कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह के कहने पर 6 जनवरी की रात करीब दो बजे उन्हें फोन करके एक घायल का उपचार करने को कहा था। उनके इसी बयान के आधार पर कमिश्नरेट पुलिस धनंजय सिंह को पूछताछ के लिए नोटिस भेजने के लिए तैयारी कर रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी तक अजीत हत्याकांड में पूर्व सांसद धनंजय सिंह का नाम अभी खुलकर सामने नहीं आया था लेकिन विवेचना जिस ओर जा रही है उससे पुलिस भी अपनी कार्रवाई के सारे आधार तैयार कर रही है। आपको बता दें कि डॉ एके सिंह के कोर्ट में बयान दर्ज होने से पूर्व सांसद धनंजय सिंह की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार