राज्यमंत्री एवं अध्यक्ष नगरपालिका ने किया पशु आश्रय स्थल का लोकार्पण



जौनपुर। प्रदेश सरकार के राज्मंत्री आवास एवं शहरी नियोजन गिरीश चंद्र यादव एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद माया टण्डन द्वारा प्यारेपुर में कान्हा पशु आश्रय स्थल का लोकार्पण गया।

इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि पशु आश्रय स्थल आधुनिक सुविधाओं से भरा है। जिसमें लगभग 100 पशु रखे जाएंगे । पशुओं की देखभाल के लिए लगे कर्मचारियों के लिए रहने की व्यवस्था की गई है। नगर विकास विभाग द्वारा 03 करोड़ 42 लाख की लागत से कान्हा पशु आश्रय स्थल बनवाया गया है, जिसका निर्माण कार्य सीएनडीएस ने किया है। उन्होंने कहा कि सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी जी  की मंशा है कि निराश्रित गोवंंश खुले में न घूमें, इसके लिए न्याय पंचायत एवं ब्लॉक स्तर पर गौशालायें बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना प्रदेश में चलायी जा रही है जिसके अंतर्गत कोई व्यक्ति निराश्रित गोवंंश लेकर पालता है तो सरकार की तरफ से उसे 900 रूपये प्रति माह प्रति गोवंंश दिया जायेगा।

राज्यमंत्री द्वारा पशु आश्रय स्थल में वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर परियोजना प्रबंधक, सीएनडीएस एम.एन.यादव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, जौनपुर संतोष कुमार मिश्र उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

कड़ाके की ठंड व घने कोहरे के चलते जौनपुर में स्कूल 9 जनवरी बंद

*जौनपुर में लाठी व ईंट से मारकर अधेड़ को उतारा मौत के घाट*

जौनपुर में साली ने जीजा पर डाला ज्वलनशील पदार्थ, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, बहन को पीटकर किया बेहोश