पीयू के 06 स्वयंसेवकों का प्री.आर.डी. परेड शिविर 2020 के लिये हुआ चयन




कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने चयनित स्वयंसेवकों को दी शुभकामनाएं

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग के लिए गौरव का क्षण, भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न जनपदों के 06 स्वयंसेवकों कु. सिद्धि सिंह राजकीय महिला पीजी कालेज गाजीपुर, कु. स्नेहा मिश्रा टी. डी. महिला डिग्री कॉलेज जौनपुर, कु.आंचल मौर्या डॉ अख्तर हसन रिजवी शिया डिग्री कॉलेज जौनपुर,विशाल कुमार आर. एस. के. डी. पीजी कॉलेज जौनपुर,  विकास गौरव सत्यदेव डिग्री कॉलेज गाज़ीपुर, आशीष यादव आर एल डिग्री कॉलेज वैजापुर, जौनपुर का चयन पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2020 डॉ भीम राव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के (खंदारी परिसर) में आयोजित 10 दिवसीय शिविर जो दिनांक 25 नवंबर 2020 से 04 दिसंबर 2020  तक आयोजित होगा के लिए हुआ है।
इस दस दिवसीय शिविर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवकों का चयन प्रदेश स्तरीय चयन सूची में होगा जो 26 जनवरी 2021 को राजपथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में प्रतिभाग करेंगें। साथ ही साथ विश्वविद्यालय से संबद्ध राजा श्री कृष्ण दत्त पी जी कालेज जौनपुर के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष पांडेय का  भी चयन टीम लीडर के रूप में मंत्रालय द्वारा किया गया है। विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने खुशी जाहिर की है और सभी चयनित स्वयंसेवकों, टीम लीडर डॉ संतोष कुमार पांडे एवं कार्यक्रम समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना राकेश कुमार यादव को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची