शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण अब शादी से इनकार,पीड़िता पहुंची पुलिस के द्वार



देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती से शादी का झांसा देकर एक युवक शारीरिक संबंध बनाता रहा। अब शिक्षक बनने के बाद आरोपित ने युवती से शादी करने से इन्कार कर दिया है। इस मामले में पीड़‍िता ने एसपी से मुलाकात की। एसपी ने भटनी पुलिस को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

तीन साल से चल रहा प्रेम-प्रसंग

एक गांव की युवती दोपहर को पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र से मुलाकात की। उसने बताया कि उसका एक युवक से तीन साल से प्रेम चल रहा है। युवक उससे शादी का झांसा देता और उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब भी वह दबाव बनाती, युवक जल्द शादी कर लेने की बात करता। कुछ माह पहले परिषदीय विद्यालय में शिक्षक के पद पर उसकी नियुक्ति हो गई है। ऐसे में युवक ने उससे दूरी बना ली और अब शादी करने से मना करते हुए पथरदेवा क्षेत्र में शादी तय कर ली है। मई में उसकी बरात जानी है। एसपी डा.श्रीपति मिश्र ने कहा कि पीड़‍िता ने मुलाकात की है। जल्द ही इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में दलित किशोर की पिटाई के बाद पेशाब पिलाए जानें की घटना सुर्खियों में एसपी के हस्तक्षेप के बाद दर्ज हो सका मुकदमा

पुलिस अधीक्षक ने लगभग आधा दर्जन थानो के प्रभारियों का बदला कार्य क्षेत्र

दाह-संस्कार से घर वापसे लौट रहे एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, दूसरा गम्भीर रूप से घायल जौनपुर अस्पताल में उपचार जारी