केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के गलत नीतियों से मंहगाई की मार आम जनता पर- लाल बहादुर यादव


जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक लालबहादुर यादव के नेतृत्व में सपा  जिला कार्यालय से नगर में ठेले पर गैस सिलेंडर और डीजल पेट्रोल रखकर शोभा यात्रा निकाली गयी तदोपरांत ज्ञापन भी दिया गया।
इस अवसर पर लाल बहादुर यादव ने कहा कि देश व प्रदेश सरकार की गलत नितियों के चलते पिछले दिनो लगभग एक माह से लगातार गैस सिलेंडर और डीजल पेट्रोल में बेतहाशा मुल्य  वृद्धि से जहां आम जनमानस का प्रत्येक वर्ग आर्थिक रुप से  बदहाल व बेबस एवं लाचार हो गया है ।वहीं उत्तर प्रदेश में नित्य बलात्कार , हत्या लूट,छिनैती की घटनाएं आम हो गयीं है। अपराधियों मे किसी  प्रकार का भय नहीं है ऐसी दशा मे बढ़ती महगाई व बेरोजगारी के चलते समाज के सभी वर्गों में निराशा एवं असुरक्षा वयाप्त है। जनता कराह रही है। समाजवादी पार्टी भी लगातार डबल इंजन की सरकारों की गलत नीतियों का विरोध कर रही है ।
जिलाध्यक्ष ने कहा यह डबल इंजन की सरकार चंद अमीरों की सरकार है जहां गरीब और मध्यम वर्ग मंहगाई और बेरोजगारी से कराह रहे है । केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार सार्वजनिक उपक्रमों को कौड़ियों के भाव पूंजीपति मित्रों को बेच रहे है विपक्ष की आवाज दबा दी जा रही है विपक्ष कुछ आवाज देना चाहे तो उसपर सरकार तानाशाही रवैये के साथ फर्जी मुकदमे थोंप रही है।
मंहगाई की इस शोभा यात्रा में मुख्य रूप से पूर्व सांसद तूफानी सरोज, पूर्व विधायक,श्रद्धा यादव,डा के पी यादव, यशवंता यादव, श्याम बहादुर पाल, राहुल त्रिपाठी, पूनम मौर्या, राकेश मौर्य, इश्तकबाल कुरैशी, रुक्शार अहमद, अनवारुल गुड्डू, दीपचंद राम, शिवजीत यादव, भानु प्रताप मौर्य, गुड्डू सोनकर, अरशद कुरैशी संजीव यादव, आर बी यादव, रामचन्द्र यादव, रमापति यादव, लालमोह्हमद रायनी, कमालुद्दीन अंसारी रेयाज आलम ,अजमत खाँ, ऋषि यादव ,बाबा यादव, गौरी सोनकर, रमेश साहनी, मालती निषाद, मनोज मौर्य मेवालाल गौतम, राजमूरत  सरोज,राम एकबाल यादव, दीपक गोस्वामी, भोलाराम सरोज धीरज यादव, राहुल यादव जेपी यादव आदि ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। 

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया

बाहुबली नेता धनंजय सिंह की जमानत याचिका में स्थगन के मुद्दे पर न्यायाधीश की तल्ख टिप्पणी पर जानें क्या निकाले जा रहे है मायने