राजकीय सम्प्रेषण गृह से तीन बन्दी किशोर जानें कैसे हुए फरार, दो पकड़े गए एक है फरार


मिर्जापुर में नगर के मोर्चाघर स्थित राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर में बन्द तीन किशोर बंदी शनिवार की सुबह बाथरूम के ऊपर बने छत के टीन शेड को हटाकर फरार हो गए।टीन शेड देखकर गिनती की गई, तो तीन बच्चे कम पाए गए। जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। फरार बन्दियों में दो चोरी व अपहरण में बन्द थे। इसमें चोरी के दो आरोपी किशोरों को मांडा से गिरफ्तार कर लिया गया है। 
मोर्चाघर में राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर है। इसमें 77 किशोर बंद हैं। किशोर गृह में तीन बार सुबह छह बजे, दोपहर दो बजे, रात दस बजे गिनती होती है। सुबह छह बजे गिनती के दौरान 77 बच्चे मिले। इसके बाद रसोइया सुबह साढ़े छह बजे भोजन बनाने गया। उसने देखा कि बाथरूम के ऊपर छत की टीन शेड उठी हुई है। आशंका होने पर किशोर बंदियों का मिलान कराया गया। तो तीन बंदी कम पाए गए। सीसी कैमरा देखा गया तो पता चला कि तीनों टीन शेड को उठाकर भागे है। प्रभारी अधीक्षक प्रदीप कुमार ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर एएसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति, एसडीएम सदर चंद्रभान सिंह,  सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा, शहर कोतवाल अरविंद मिश्रा मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल की गई। प्रभारी अधीक्षक ने बताया कि फरार तीन बंदियों में दो को मांडा से पकड़ा गया है। तीसरे की तलाश की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने जारी की दूसरी सूची जानें किसे कहां से लड़ा रही है चुनाव देखे सूची

यूपी में सात चरण में मतदान, जानें किस चरण में कौन सीट का होगा मतदान

भीषण हादसा: स्कॉर्पियो ने बाइक सवार तीन को रौदा, घटनास्थल पर तीनो की मौत