जौनपुर मे हुए तिहरे हत्याकांड का आरोपी अरविंद उर्फ गोलू भगोड़ा घोषित, पुलिस ने धारा 82 का नोटिस किया चस्पा

जफराबाद, जौनपुर। थाना क्षेत्र के नेवादा गांव स्थित फोर लेन पुलिया के पास 25 मई की रात हुए तिहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी अरविंद कुमार नागर उर्फ गोलू को अदालत ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए बुधवार शाम पुलिस ने सीओ सिटी की मौजूदगी में उसके घर और गांव के सार्वजनिक स्थलों पर सीआरपीसी की धारा 82 के तहत डुगडुगी पिटवाकर नोटिस चस्पा किया।

गौरतलब है कि 25 मई की रात मोहम्मदपुर कांध गांव निवासी लालजी और उनके दो पुत्र गुड्डू व यादबीर की उनके कारखाने में ही हथौड़े और भारी वस्तुओं से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। 

इस मामले में जगदीशपुर निवासी पलटू नागर, उसके पुत्र अरविंद नागर उर्फ गोलू समेत कुल पांच आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी अरविंद नागर उर्फ गोलू अब तक फरार चल रहा है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए यह कार्रवाई की गई। नोटिस चस्पा के दौरान थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

धान की रोपाई करते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत, गांव में मचा कोहराम

सांसद धर्मेन्द्र यादव के आगमन पर जौनपुर में सपाईयों ने भरी हुंकार, बोलू आरक्षण और संविधान बचाने को आगे आए पीडीए समाज।

लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने टीबी मरीजों को पोषण किट वितरित किया*