हरिद्वार से आई समाजवादी PDA कांवर कलश यात्रा का बदलापुर में हुआ भव्य स्वागत

जौनपुर : बरेली के गौरव भोले ने समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव को 2027 में उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की कामना के साथ एक अनोखी PDA कांवड़ यात्रा शुरू की है। यह यात्रा 5 जुलाई को बरेली से शुरू होकर हरिद्वार के हरकी पैड़ी से 51 लीटर गंगाजल लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर तक जाएगी। यात्रा बृहस्पतिवार को जौनपुर के बदलापुर पहुंची, जहां स्थानीय लोगों और सपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया। गौरव भोले का कहना है कि वे भगवान शिव से प्रार्थना करेंगे कि 2027 के चुनाव में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएं।

गौरव भोले के नेतृत्व में यह कांवड़ यात्रा धार्मिक और राजनीतिक समागम का अनोखा संगम है. साथ ही 'PDA' और 'मिशन 2027 अखिलेश यादव CM' के स्लोगन लिखे हैं. गौरव और उनके साथियों ने अपने शरीर पर भी यह स्लोगन गुदवाया है. गौरव ने कहा कि 51 लीटर गंगाजल से भरी कांवड़ को जौनपुर से होकर काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। भोले ने कहा कि हमारी आस्था भगवान शिव और अखिलेश यादव दोनों के प्रति है। PDA कांवड़ पिछड़े, पीडीए समाज की एकता का प्रतीक है. हम चाहते हैं कि 2027 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी सरकार बने. यह 800 किलोमीटर की पैदल यात्रा हरिद्वार से बरेली, लखनऊ होते हुए काशी तक जाएगी.

जौनपुर में PDA कांवड़ यात्रा का स्वागत करने वालों में ज़िला उपाध्यक्ष महेंद्र यादव, ज़िला महासचिव आरिफ हबीब, ज़िला सचिव गुलाब यादव, विधानसभा क्षेत्र बदलापुर के अध्यक्ष रामजतन यादव, संजय यादव, अशोक निषाद, सुक्खूराम यादव, रविन्द्र मौर्य सहित बदलापुर के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

धान की रोपाई करते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत, गांव में मचा कोहराम

सांसद धर्मेन्द्र यादव के आगमन पर जौनपुर में सपाईयों ने भरी हुंकार, बोलू आरक्षण और संविधान बचाने को आगे आए पीडीए समाज।

लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने टीबी मरीजों को पोषण किट वितरित किया*