जौनपुर जिला कारागार का औचक निरीक्षण, बैरकों की हुई तलाशी, 123 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ एवं एडीजे प्रथम की उपस्थिति में मंगलवार को जौनपुर जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और बंदियों की मूलभूत सुविधाओं की गहन समीक्षा की गई।

बैरकों की सघन तलाशी के दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। इस अवसर पर जेल अस्पताल में डॉ. के.के. पांडेय के नेतृत्व में बंदियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में शुगर, बीपी, टीबी सहित अन्य बीमारियों की जांच की गई, जिसमें कुल 123 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ।

जिलाधिकारी ने चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि बंदियों की नियमित स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने बैरकों का निरीक्षण करते हुए बंदियों से भोजन, चिकित्सा एवं अन्य सुविधाओं के संबंध में बातचीत की।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, जेल अधीक्षक, जेलर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

धान की रोपाई करते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत, गांव में मचा कोहराम

सांसद धर्मेन्द्र यादव के आगमन पर जौनपुर में सपाईयों ने भरी हुंकार, बोलू आरक्षण और संविधान बचाने को आगे आए पीडीए समाज।

जौनपुर: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न