बच्चों के मौलिक अधिकार शिक्षा के लिए सपा की चलेगी पीडीए पाठशाला
जौनपुर : 366, सदर विधानसभा क्षेत्र जौनपुर अंतर्गत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेरणा से समाजवादी पार्टी महिला सभा की प्रदेश सचिव उषा जायसवाल ने नगर के जोगियापुर में निषाद बस्ती में PDA पाठशाला लगाई, जिसका शुभारंभ समाजवादी पार्टी जौनपुर के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य जी के कर कमलों द्वारा किया गया।
जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि भाजपा की सामंती सरकार पीडीए समाज के नौनिहालों को शिक्षा से वंचित करना चाहती है, वहीं नौनिहालों के घर के मुखिया को मधुशाला पहुंचाने का काम कर रही है, ताकि परिवार का भविष्य अंधेरे में डूब जाए।मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ कि पीडीए के महानायक, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी की प्रेरणा से पूरे देश में पीडीए समाज अपने मौलिक अधिकार शिक्षा के लिए पीडीए पाठशालाएं खोल रहा है। इससे बच्चों में शिक्षा के प्रति रुझान पैदा होगा। जिलाध्यक्ष श्री राकेश मौर्य ने उपस्थित पीडीए समाज के अभिभावकों से भी कहा कि देश-प्रदेश के सुनहरे भविष्य के लिए 2027 में भाजपा को उखाड़ फेंकने की जरूरत है।इस अवसर पर ज़िला महासचिव आरिफ हबीब, ज़िला सचिव गुलाब यादव, महिला सभा की रेखा सिंह, सुशीला यादव, पूनम यादव, शिवांगी यादव एवं मंजय कन्नौजिया ने उपस्थित नन्हें-नन्हें बच्चों को कॉपी, कलम सहित शिक्षण सामग्री वितरित कर उन्हें शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया।
Comments
Post a Comment