लौह पुरुष थे स्वर्गीय ठाकुर प्रसाद सिंह: डॉ. रणजीत सिंह


प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई गई स्वर्गीय ठाकुर प्रसाद  सिंह की पुण्यतिथि

जौनपुर। गांधी स्मारक विद्यालय संकुल सुइथाकला के संस्थापक प्रबंधक स्वर्गीय ठाकुर प्रसाद सिंह की 19वीं पुण्यतिथि 'प्रेरणा दिवस' के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ रणजीत सिंह द्वारा स्वर्गीय संस्थापक की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके  किया गया। डॉ सिंह ने पूर्व प्रबंधक को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए  केदारनाथ अग्रवाल की पंक्तियां- " जब भी देखा लोहा देखा. ......दोहराते हुए उन्हें अपने विचारों पर अडिग रहने वाला  लौहपुरुष बताया। 
उन्होंने कहा कि उनका अद्भुत ,निडर ,दृढ़ निश्चयी और प्रभावशाली व्यक्तित्व इस प्रकार का था कि वह किसी को भी ललकारने की क्षमता रखते थे।उन्होंने बताया कि उनकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं था तथा वे अद्वितीय संघर्षशाली महान व्यक्तित्व थे। परिस्थितियाँ कितनी भी विकट क्यों न हों, समस्याओं के सामने  उन्होंने कभी झुकना नहीं सीखा। विद्यालय के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देते थे।उन्होंने स्वर्गीय सिंह को समदर्शी, परोपकारी, गरीबों का मसीहा और मोम जैसा पिघलने वाला संवेदनशील महापुरुष बताया।
उन्होंने डॉ रूप नारायण त्रिपाठी की रचना रूप सुंदर, चलन भी सुंदर. .....पढ़कर सबके लिए प्रेरणा स्रोत बताते हुए शुद्ध अंतःकरण हृदय वाला  व्यक्तित्व बताया।अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि वह बाहर से जितने अधिक कठोर है उससे कहीं ज्यादा कोमल हृदय के व्यक्ति थे। पूर्व प्रधानाचार्य ने संगीत शिक्षक प्रेमनाथ सिंह 'चंदेल' द्वारा रचित श्रद्धांजलि गीत- सुकीर्ति निर्मल चरित्र पावन.... की छात्राओं द्वारा शानदार प्रस्तुति की जमकर सराहना की ।
विद्यालय संकुल के प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह 'रानू' ने  अपने वक्तव्य में कहा कि यदि समस्त शिक्षक पूर्ण समर्पण के साथ समस्त भेद भाव से ऊपर उठकर अपने उत्तरदायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करें तो यही  उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय प्रबन्ध कारिणी समिति के सदस्य पं.राम सन्मुख तिवारी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने पूर्व प्रबंधक को सरल हृदय का व्यक्तित्व बताया।उन्होंने कहा कि यदि हम अपने जीवन में प्रगति की तरफ अग्रसर होते हुए ऊंचाई की बुलंदियों को छूना चाहते हैं तो हमें उनसे प्रेरणा लेनी होगी। गांधी स्मारक पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर बी.के. निर्मल ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें पूरे विद्यालय परिवार रूपी वाटिका को सजाने, संवारने, पुष्पित और पल्लवित तथा सिंचित करने वाला माली बताया जिन्होंने इसे एक विशाल वटवृक्ष का रूप दे दिया है। आज जिस विद्यालय की जड़ें असीमित गहराई तक पहुंच चुकी हैं।
इंटर कॉलेज समोधपुर के प्रधानाचार्य विनोद सिंह ने अपने विचार प्रकट करते हुए उन्हें एक सादा जीवन उच्च विचार वाला व्यक्तित्व बताया । प्रधानाचार्य ने कहा कि उन्होंने शिक्षा रूपी ज्योति पूरे समाज में जलाकर पूरे समाज के उत्थान के साथ-साथ इस क्षेत्र को पूरे प्रदेश में एक अलग पहचान दिलाई।
इस अवसर पर प्रबंधकारिणी सदस्य कृष्ण पाल सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ,जौनपुर के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रबंध समिति के सदस्य सतीश सिंह, भौतिकी प्रवक्ता धर्मदेव शर्मा आदि ने भी अपने विचार प्रकट किये।कार्यक्रम का कुशल संचालन अंग्रेजी के प्रवक्ता विनय तिवारी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य डीपीएड राजेश सिंह ने किया।मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य गण बैजनाथ सिंह,राम दयाल सिंह ,विश्वनाथ सिंह,  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ राकेश कुमार यादव , प्राचार्य  डीपीएड राजेश सिंह,प्रधानाध्यापक वसुधापति तिवारी सहित संकुल के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेतर कर्मचारी,छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम