पुलिस ने पकड़ा अवैध पटाखा का गोदाम, दुकानदार को किया गिरफ्तार मचा हड़कंप



जौनपुर। जनपद के बदलापुर तहसील स्थित कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को कस्बे की मुख्य बाजार से दो लाख रुपये से अधिक का अवैध पटाखा बरामद कर दुकानदार को हिरासत में ले लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध पटाखा विक्रेताओं में हड़कंप मचा रहा। 
प्रशिक्षु आईपीएस/सीओ आयुष श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र भारी फोर्स के साथ कस्बे में सुरक्षा की दृष्टि से चक्रमण कर रहे थे। इसी दौरान हनुमान मंदिर के समीप स्थित एक दुकान के सामने पटाखे की बिक्री की जा रही थी, जिसे देख पुलिस ने लाइसेंस मांगते हुए दुकानदार भरतलाल निगम से बीच बाजार बिक्री का कारण पूछा। जहां वह लाइसेंस नहीं दिखा सका।  
जब पुलिस द्वारा दुकान की तलाशी ली गई तो मौके से भारी मात्रा में लगभग 10 बोरी अवैध पटाखा बरामद हुआ। मौके से पुलिस ने भरतलाल के पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी। आईपीएस/सीओ आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि बगैर लाइसेंस के भीड़ भरी बाजार स्थित दुकान में अवैध पटाखों का भंडारण कर बिक्री की जा रही थी। जहां पटाखों को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि लाइसेंस के साथ निर्धारित स्थल पर पटाखों की बिक्री करें। अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। 

Comments

Popular posts from this blog

यूपी पीसीएस और आरओ,एआरओ की प्रारम्भिक परीक्षा की तिथि घोषित, जानिए कब और कैसे होगी परीक्षाएं

कोलकता जैसा दुष्कर्म कांड यूपी में, ट्रेनिंग कर रही नर्सिंग छात्रा के साथ अस्पताल संचालक ने किया मुंह काला

सरकारी शौचालय बनवाने के नाम पर डीपीआरओ ने लूट ली छात्रा की आबरू, डीएम के आदेश पर जांच शुरू