बीआरपी में श्रीराम कथा की सफलता के लिए संपर्क अभियान में जुटे कार्यकर्ता


जौनपुर। बीआरपी इण्टर कालेज के मैदान पर सेवा भारती जौनपुर काशी प्रांत के बैनर तले आगामी 10 नवंबर 2024 को आयोजित होने वाली श्रीराम कथा की सफलता हेतु घर घर संपर्क अभियान तेज कर दिया गया है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत के प्रांत कार्यवाह मुरली पाल की अध्यक्षता में होटल सिद्धार्थ उपवन के सभागार में श्रीराम कथा की तैयारी की एक समीक्षा बैठक सोमवार की सायंकाल संपन्न हुई। आरएसएस सहित अनुषांगिक संगठन सेवा भारती, राष्ट्र सेविका समिति, विश्व हिंदू परिषद, सहकार भारती, हिंदू भगवा वाहिनी, अतुल्य वेलफेयर, गायत्री परिवार,सखी वेलफेयर, आंगनबाड़ी संघ,आशा कार्यकत्री और अन्य स्वयंसेवी संगठनो के कार्यकर्ता तथा बहनों ने घर घर संपर्क अभियान का विवरण प्रस्तुत किया। श्रीराम कथा से पूर्व 9 नमंबर 2024 को नगर क्षेत्र सहित जिले के 21 ब्लाको की महिलाए कलश यात्रा में शामिल होंगी। श्रीराम कथा के प्रमुख आयोजक समाजसेवी और भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह ने कहा कि भव्य पांडाल जर्मन हैंगर सज रहा है।पांडाल के भीतर की कुछ अलग ढंग से व्यवस्था हो रही है।श्रोताओं की सुविधा को ध्यान में रखकर रचना हो रही है।कलश यात्रा में समूचा जौनपुर नजर आयेगा।विविध प्रकार की मोहक झांकियो का शहरवासी दीदार कर अवश्य आनंदित होंगे ऐसा मेरा प्रयास एवं विश्वास है।जौनपुर को मैं कुछ दे सकूं प्रभु श्रीराम मुझे सामर्थ्य प्रदान करे यही श्रीराम कथा का उद्देश्य है।उम्मीद है जौनपुर का सर्व समाज इस आध्यात्मिक आयोजन की एक मिशाल कायम करने के लिए एक दूसरे से संपर्क करके जनसहयोग को तत्पर है। इस मौके पर प्रेमचंद शुक्ल कुंवर प्रदीप सिंह देवेश गुप्ता डा अंजना श्रीवास्तव शशि मौर्या विनोद जायसवाल डा अंजना सिंह स्कंद पटेल संजीव मौर्य उर्वशी सिंह शशि मिश्रा डा सरला त्रिपाठी ,रेखा त्रिपाठी,,डा अनीता त्रिपाठी, सुचिता सिंह बिट्टू किन्नर,अभिलाषा सिंह, करुणा मौर्या ,मीना यादव ,ऋचा सिंह , नेहा सिंह, मिलन श्रीवास्तव, माधुरी गुप्ता सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार