धनतेरस पर शुभ मुहूर्त के नाम लगभग पांच सौ करोड़ रूपए से अधिक का हुआ कारोबार


जौनपुर। जनपद में बड़ी दीपावली से पहले छोटी दीपावली धनतेरस पर खरीदारी के लिए 29 अक्टूबर 24 मंगलवार को बाजार में भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने वाहन,आभूषण, इलेक्ट्राॅनिक सामान सहित जमीन जायदाद की भी खूब खरीदारी की है।शुभ मुहूर्त के नाम पर लोगों ने सोने-चांदी के सिक्के और बर्तन की भी खूब खरीदारी की। महिलाओं को जेवरात जैसे हार,कंगन, गोल्ड चैन आदि ज्यादा पसंद आए। इस धनतेरस पर जिले में कुल लगभग 500 करोड़ रूपए के कारोबार की खबर है। इस खास शुभ मुहूर्त पर जमीन -जायदाद की भी खरीद फरोख्त पूरे जिले में खूब हुई है सरकारी आंकड़े के मुताबिक जिले में 152 रजिस्टरियां हुईं। इससे रियल एस्टेट सेक्टर को जहां मिला, वहीं सरकारी खजाने में 1.12 करोड़ का राजस्व आया। अकेले सदर तहसील में सरकारी आंकड़ा है कि 45 रजिस्टरियां हुईं। इससे रियल एस्टेट सेक्टर में भी भारी-भरकम कारोबार हुआ।
बता दें धनतेरस पर लोगों ने चांदी, सोने के सिक्के, कान के झुमके, बाली, अंगूठी, हार, सोने-चांदी के बिस्किट आदि की खरीदारी की। बाजार में इस बार लक्ष्मी, गणेश और विक्टोरिया सिक्के भी खूब बिके। महिलाओं ने हल्के आभूषण ज्यादा पसंद किए। गहना कोठी के विनीत सेठ, कीर्तिकुंज ज्वेलर्स के नन्हेंलाल वर्मा, कनिष्क ज्वेलर्स के संदीप वर्मा और तनिष्क ज्वेलर्स के विनोद अग्रहरी, श्री विश्वनाथ प्रसाद छगनलाल ज्वेलर्स के विमल सेठ, हरिओम ज्वेलर्स के दिलीप सेठ, अग्रवाल ज्वेलर्स के संजीव अग्रवाल, संजय सहित आभूषण निर्माता से श्याम बाबू सेठ, उमाशंकर ज्वेलर्स के संजीव साहू, सिद्धिविनायक ज्वेलर्स के सूरज सोनी, श्री बालाजी ज्वेलर्स के अमन व शुभम सेठ की माने तो इस वर्ष पिछले वर्ष की अपेक्षा अच्छा कारोबार हुआ। सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष अमर जौहरी ने बयान है कि जिलेभर में 300 करोड़ से अधिक के स्वर्ण आभूषण का कारोबार हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार