जौनपुर में चली तलवार कटी गर्दन सर हुआ धड़ से अलग मृतक किशोर युवक था ताइक्वांडो खिलाड़ी

 

जौनपुर। जनपद मुख्यालय से लगभग आठ किमी दूर स्थित थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र के कब्रुद्दीनपुर गांव में आज सुबह ऐसा खूनी संघर्ष हो गया कि एक नेशनल स्तर के खिलाड़ी की जीवन लीला ही खत्म हो गई अनुराग यादव (16) पुत्र रामजीत यादव की पड़ोसी युवक रमेश यादव पुत्र लालता प्रसाद यादव ने उसके घर के बाहर तलवार से गर्दन काटकर हत्या कर फरार हो गया। किशोर युवक की हत्याकांड के बाद पूरे गाँव में मातमी सन्नाटा पसर गया। घटना की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन सहित जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी मौके पर पहुंच गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाई शुरू कर दी है। जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि मृतक किशोर युवक ताइक्वांडो का खिलाड़ी था इन्टरनेशनल खेल में कांस्य पदक जीत कर लाया था। किशोर जनपद मुख्यालय स्थित राज कालेज में इन्टर का छात्र था।
घटना के बाद कबीरूद्दीनपुर गाँव के ग्राम प्रधान का प्रथम बयान आया है कि मकान के पास में ही ग्राम समाज की एक जमीन है। इसको लेकर काफी दिन से हत्यारे युवक के पिता लालता यादव और मृतक अनुराग यादव के पिता रामजीत यादव के बीच  काफी समय सें बंजर जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। उसी की रंजिश को लेकर आज सुबह दोनो पक्षो में साफ सफाई को लेकर तूतू मैमै हो रही थी कि पड़ोसी युवक घर से तलवार लेकर निकला और अनुराग यादव अपने घर के बाहर ब्रश कर रहा था पर रमेश ने हमला कर दिया। इस हमले के एक ही वार में धड़ गर्दन से अलग हो गया इसके बाद गाँव सहित परिवार में कोहराम मच गया।
घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा युवक तत्काल घर से फरार हो गया।अनुराग अपनी बहनों का इकलौता भाई था। घटना की सूचना पर डीएम और एसपी समेत कई थाने की फोर्स मौके में पहुंची। घंटों कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने घर के अंदर छुपे आरोपी के पिता को हिरासत लेकर अन्य कार्रवाई शुरू की।
अनुराग यादव के बिषय में जो जानकारी मिली है वह राज कॉलेज में इंटर का छात्र था और ताइक्वांडो खिलाड़ी था। उसने चंदौली में इंडो-नेपाल इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक और नोएडा में ओपन नेशनल में सिल्वर मेडल जीता था।सूचना पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। युवक की मां बेटे का सिर गोद में लेकर रोती रही। पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
घटना को लेकर आक्रोशित गांव के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। हलांकि पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इस घटना से पूरे इलाके में हत्यारे के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है। डीएम एसपी ग्रामीण जनो को समझाने बुझाने में जुटे है।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार