नमामि गंगे योजना के तहत हो रहे कार्य की समीक्षा बैठक में डीएम के तेवर हुए शख्त कार्यदायी संस्था खिलाफ कार्रवाई का निर्देश



जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा अमृत एवं नमामि गंगे योजना के तहत कराये जा रहे कार्यो के प्रगति के सम्बंध में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जनपद में ऐसी सड़कें जिसकी खुदाई कराई गयी है, उसे शीघ्र सही कराएं।उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि जिन कार्यदाई संस्थाओं के द्वारा लंबे समय से सड़कों की खुदाई कराके छोड़ दिया गया है, उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जाए।
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिया कि जिनकी वजह से आवागमन बाधित हो रहा है, उनके विरुद्ध जुर्माना लगाने की कार्यवाही की जाए। सिपाह से किला व पंचहटिया रोड के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि जल्द से जल्द ठीक कराये।
  उन्होंने अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि नमामि गंगे और अमृत योजना के अंतर्गत किए गए कार्यों का निरीक्षण करें और रिपोर्ट दे। उन्होंने कहा कि ऐसी सड़कें जो अभी भी खुदी हैं उन सड़कों में पाइप लाइन बदलने की आवश्यकता है तो जेई के माध्यम से सर्वे करा ले और उसे पूर्ण कर ले।    
 अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय को निर्देशित किया कि नमामि गंगे योजना के द्वारा किए गए सभी कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत करें एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि किए गए कार्यों को जेई की उपस्थिति में सत्यापन कराये।इस अवसर पर अधी0अभियता पीडब्ल्यूडी जैनुराम, अधि0अधिकारी नगर पालिका जौनपुर सतोष मिश्रा सहित नमामि गंगे एवं अमृत योजना के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया

बाहुबली नेता धनंजय सिंह की जमानत याचिका में स्थगन के मुद्दे पर न्यायाधीश की तल्ख टिप्पणी पर जानें क्या निकाले जा रहे है मायने