मिशन शक्ति फेज 5 के शुभारम्भ पर थाना थरवई में जागरूकता
थरवई / आज बेटियां भी किसी बेटों से कम नहीं शिक्षा हो या खेल जगत हर क्षेत्र में बेटियां हो रहीं अग्रणी। हर क्षेत्र में बेटियां भी लहरा रहीं हैं परचम। उनकी कड़ी मेहनत व लगन ही उनकी सफलता में ला रही पारदर्शिता। बेटियां भी निडर होकर घर से शिक्षा ग्रहण करने व अन्य कार्य को बिना भय के घर से निकल रही हैं। जिसको दृष्टिगत रखते हुए सरकार निरंतर महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान को लेकर मिशन शक्ति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा। शनिवार को मिशन शक्ति 5 के तहत जागरूकता को लेकर थाने थरवई में भी मा मुख्यमंत्री जी द्वारा शुभारम्भ के वर्चुअल कार्यक्रम को थरवई में भी चल रहे कार्यक्रम को उपस्थित सभी को नारी शक्ति नारी सम्मान के मिशन शक्ति फेज 5 के तहत जागरूकता कार्यक्रम को लोगों को एल सी डी टीवी द्वारा दिखाया गया। इंस्पेक्टर थरवई ओम प्रकाश ने बताया की यह जागरूकता कार्यक्रम नारी शक्ति एवं उनके सम्मान को दृष्टिगत रखते हुए दिखाया जा रहा। जिससे महिलाएं निडरता के साथ बाहर निकल सके और अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हो सके। अगर कोई मनचला परेशान करे तो घबराएं नहीं डायल करें महिला हेल्प लाइन नंबर 1090, आपात कालीन डायल 112, व 1098, 1076 आदि पर डायल कर हेल्प ले सकते हैं। और परेशान करने वाले मनचला पर होगी कार्यवाही।
कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment