स्वामी विवेकानंद विद्याश्रम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विज्ञान मेले में सम्मान पाकर खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे
थरवई / शनिवार को स्वामी विवेकानंद विद्याश्रम सीनियर सेकेंडरी स्कूल थरवई में विद्या भारती केशव योजना के अंतर्गत संकुल विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार पाण्डेय, केशव संकुल के सभी विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार ,युगल किशोर, अजय कुमार मिश्र, मीना श्रीवास्तव, सुरेश चंद्र , इंद्रजीत त्रिपाठी, मीरा पाठक ,प्रभाकर हरिश्चंद्र आदि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया। विज्ञान मेले में विद्यार्थियों ने सौर ऊर्जा ,जल संरक्षण, रोबोटिक्स, प्रदूषण नियंत्रण,पर्यावरण संरक्षण और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विषयों पर मॉडल प्रोजेक्ट एवं प्रयोग प्रस्तुत किये । बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट को देखकर दर्शकों ने बहुत प्रशंसा की। इस अवसर पर विद्या भारती केशव संकुल के अंतर्गत संचालित सभी विद्यालयों नें प्रतिभाग किया ।जिसमें ज्वाला देवी, सरस्वती शिशु मंदिर (सिविल लाइन व गंगापुरी), किदवई नगर हंडिया, जार्ज टाउन स्वामी विवेकानंद विद्याश्रम इंटर कॉलेज व स्वामी विवेकानंद विद्याश्रम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सभी शिक्षक व छात्र-छात्राओं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी छात्र छात्रा -छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य दिनेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि ऐसे मेले से छात्रों में जिज्ञासा को प्रोत्साहित कर वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करते हैं। विज्ञान मेले को सफल बनाने में सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों का योगदान रहा।
कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment