कामकाजी महिलाओं के बच्चों के लिए है चाइल्ड केयर सेंटर - कुलपति

कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने किया सेंटर का शिलान्यास

जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर के संगम आवास के सामने मंगलवार को चाइल्ड केयर सेंटर का शिलान्यास कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने किया। इसमें विश्वविद्यालय की कामकाजी महिलाओं के बच्चों की देखभाल की जाएगी। इस अवसर पर विधिवत पूजन- अर्चन किया गया।

कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि विश्वविद्यालय में बने चाइल्ड केयर सेंटर से कामकाजी महिलाओं को काफी सहूलियत मिलेगी। वह दिन में अपने बच्चों को सेंटर में छोड़कर जा सकती है, उनका पूरा ख्याल रखा जाएगा। सेंटर में बच्चों के खेलने, मनोरंजन के साथ ही साथ सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी से निगरानी की भी व्यवस्था रहेगी। इसके निर्माण में उत्तर प्रदेश शासन से 75 प्रतिशत और 25 प्रतिशत विश्वविद्यालय अपने मद से देगा। यह सेंटर लगभग आठ महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, उप कुलसचिव अमृतलाल, सहायक कुलसचिव दीपक सिंह, अजीत सिंह, प्रो. रजनीश भास्कर, डॉ. गिरधर मिश्र, डॉ सुनील कुमार, डॉ श्याम कन्हैया, शशिकांत यादव, डॉ. मनोज पांडेय, डॉ धर्मेंद्र सिंह, डॉ लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, अभिषेक सिंह आदि उपस्थित थे।   

Comments

Popular posts from this blog

कड़ाके की ठंड व घने कोहरे के चलते जौनपुर में स्कूल 9 जनवरी बंद

*जौनपुर में लाठी व ईंट से मारकर अधेड़ को उतारा मौत के घाट*

जौनपुर में साली ने जीजा पर डाला ज्वलनशील पदार्थ, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, बहन को पीटकर किया बेहोश