जेल में बन्दीयों को संबैधानिक एवं मौलिक अधिकारों की दी गयी जानकारी



जौनपुर । सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  प्रदीप्ति सिंह उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार व जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष एम0 पी0 सिंह, की अनुमति से मेरे द्वारा 10 जुलाई 2020 को जिला कारागार जौनपुर का निरीक्षण किया गया।
सचिव, द्वारा उपस्थित बन्दियों को संवैधानिक एवं मौलिक अधिकारों की जानकारी प्रदान की गई, बन्दियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूॅंछताछ किया गया तथा वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के उपायों यथा समय-समय पर साबुन से हाथ धोने, सेनेटाइजर एवं मास्क के प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन तथा सुरक्षा मानकों की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ साफ-सफाई, प्रकाश, स्वच्छ पेयजल, भोजन एवं उनकी चिकित्सा तथा उनके स्वास्थ्य परीक्षण के समुचित प्रबन्ध इत्यादि के बारे में जानकारी प्रदान की गयी एवं उन्हें बताया गया कि किसी भी प्रकार की विधिक सहायता वांछित होने पर जेल अधीक्षक अथवा लीगल एड क्लिनिक के माध्यम से प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये जाने पर त्वरितरूप से वांछित सहायता प्रदान कराई जायेगी। निरीक्षण के दौरान प्रभारी जेल अधीक्षक  राजकुमार वर्मा, तथा बन्दीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

नौ फर्जी पत्रकार गिरफ्तार पुलिस विभाग के अधिकारी ने पूरे प्रदेश के जिलो में अभियान चलाने का दिया निर्देश