आरोप: मै ब्राह्मण हूँ इसलिए मुझे फर्जी मुकदमे में फंसाया जा रहा है, हो सकती हैं मेरी हत्या



भदोही । जनपद भदोही के ज्ञानपुर से विधायक बाहुबली नेता विजय मिश्रा का आरोप है कि मै ब्राह्मण हूँ इसलिए इस सरकार में मुझे परेशान किया जा रहा है। गोपीगंज थाने की पुलिस कभी भी मेरी और मेरे परिवार के लोगों की हत्या करा सकती है ऐसा संकेत सूत्रों से मिला है। 
विधायक श्री मिश्रा ने आज मीडिया के समक्ष अपना बयान दिया कि मै चार बार से लगातार विधायक हूँ, हमारी पत्नी एम एल सी है हमारा परिवार राजनैतिक परिवार है पुलिस हमारे पुत्र  एवं बहू सहित हमारे उपर फर्जी मुकदमा लाद रही है और दबाव देकर सीजेएम कोर्ट में हमारे खिलाफ 164 के तहत बयान भी करा रही है। 
आगे पंचायत का चुनाव है इस लिए हमें कभी भी गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे डाल दिया जा सकता है ताकि वाराणसी के किसी माफिया को पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ाया जा सके हमारे खिलाफ हर तरह की साजिश की जा रही। इस पूरे घटना के पीछे विधायक मिश्रा ने सरकार को माना है।  

Comments

Popular posts from this blog

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

बिजली विभाग का मॉर्निंग रेड अभियान: 39 कनेक्शन काटे, 12.62 लाख की वसूली