मछलीशहर पड़ाव हादसा:शिवा के घर पहुँचा प्रशासनिक अमला
विधवा पत्नी को मिलेगा मुख्यमंत्री आवास, अन्त्योदय कार्ड और विधवा पेंशन — शुरू हुई कल्याणकारी योजनाओं की प्रक्रिया सिकरारा (जौनपुर)। मछलीशहर पड़ाव पर सोमवार की शाम हुए दर्दनाक हादसे ने कई परिवारों को गहरे दुख में डाल दिया। इस हादसे में कुल्हनमऊ निवासी ई-रिक्शा चालक शिवा गौतम (30 वर्ष) की जान उस समय चली गई जब वह नाले में करंट की चपेट में आए युवक-युवतियों को बचाने के लिए कूद पड़ा। दूसरों की जिंदगी बचाने की कोशिश में अपनी जान गवां देने वाले इस बहादुर युवक के परिवार के आंसू अब भी थम नहीं रहे हैं। गुरुवार को मृतक शिवा के घर पूरे दिन प्रशासनिक अमला डटा रहा। अधिकारियों ने मृतक की पत्नी प्रियंका गौतम और परिवार को ढांढस बंधाया तथा उन्हें सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभ दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। सुबह से ही खण्ड विकास अधिकारी पवन कुमार प्रजापति, एडीओ (आईएसबी) कृष्णकुमार मिश्रा, सचिव प्रदीपशंकर श्रीवास्तव और समाजकल्याण विभाग से शशिबाला मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के पिता जमुना गौतम से मुलाकात की और परिजनों को हर संभ...
Comments
Post a Comment