ग्रामीण महिलाओं के विकास हेतु स्वयं सहायता समूह की भागीदारी कराये प्रधान- सीएम योगी



जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं  राज्यपाल उ.प्र.आनंदीबेन पटेल द्वारा नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से सीधा संवाद स्थापित किया गया। राज्यपाल द्वारा नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को मार्गदर्शन देते हुए कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्र में पोषण, स्वास्थ्य, स्वच्छता पर्यावरण पर विशेष ध्यान दिया जाए। पर्यावरण को मजबूत करने के लिए वृक्षारोपण किया जाए और आसपास के क्षेत्रों में हरियाली को बढ़ावा दिया जाए। मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानों को संदेश देते हुए कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्र के सभी पात्र व्यक्तियों को प्रत्येक योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। जल संरक्षण, मनरेगा, भूमि सुधार को प्राथमिकता के आधार पर लागू किया जाए।  ग्रामीण महिलाओं के विकास के लिए स्वयं सहायता समूह की भागीदारी सुनिश्चित की जाए, जिससे ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भर बने। कोरोना काल में ग्राम प्रधान ग्रामीण क्षेत्र की जीवन और जीविका को बचाते हुए चौमुखी विकास करें। मुख्यमंत्री द्वारा निर्देशित किया गया की निगरानी समिति एवं आर.आर.की टीम को सक्रिय किया जाए। ग्रामीण क्षेत्र में साफ सफाई और स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाए जिससे कोरोना महामारी को नियंत्रित किया जाए। मुख्यमंत्री द्वारा ग्राम प्रधानों से कहा गया कि सभी ग्राम पंचायतों को  ग्राम सचिवालय के रूप में विकसित किया जाए और सरकार की सभी ऑनलाइन सेवाओं से ग्रामीण परिवारों को लाभान्वित किया जाए।

Comments

Popular posts from this blog

चिकित्सक दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा चिकित्सक को सम्मानित किया गया

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

*यूपी में पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियां तेज, ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन और परिसीमन की प्रक्रिया आज से शुरू*