जिले में एक बार फिर बढ़ रहे है डेंगू के मरीज, संख्या पहुंची 78 के पार



जौनपुर। जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है। शुक्रवार को एक नया मरीज मिलने के बाद डेंगू के मरीजों की संख्या अब 78  बताई जा रही है।शहर से लेकर ग्रमीण इलाकों तक छिटपुट मरीज मिल रहे हैं। मौसम में बदलाव के साथ ही जिले में डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या धीर-धीरे बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि ऐसे इलाकों पर नजर रखी जा रहा है, जहां डेंगू का संक्रमण फैलने की संभावना है। जिले के सभी हाट स्पॉट भी स्वास्थ्य विभाग नजर रखे हुए हैं। डेंगू के मरीज मिलने से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। सर्दी जुकाम और बुखार होने पर लोगों पर सबसे पहले डेंगू की चिंता सता रही है। जिला अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले बुखार के मरीजों की प्राथमिकता के तौर पर जांच कराई जा रही है। शुक्रवार को आठ संभावित मरीज मिले थे। जिनकी जांच कराने के बाद एक कंफर्म मरीज मिला। सबसे गंभीर समस्या यह है कि बुखार बढ़ने के साथ ही प्लेटलेट्स घटने लगता और पीड़ित की हालत गंभीर हो जा रही है।
जिला मलेरिया अधिकारी डा. बीपी सिहं ने बताया कि जिले में मलेरिया और डेंगू के संक्रमण वाले 165 हाट स्पाट चिन्हित किए गए हैं। जिसमें से 13 अति संक्रमित इलाके हैं। रामपुर, बदलापुर, मछलीशहर, सुजानगंज, सिकरारा, मुंगराबादशाहपुर समेत कुल 165 हाट स्टाप चिन्हित किए गए हैं। पिछले साल जिले में 1650 डेंगू के संक्रमित मिले थे। अकेले बदलापुर तहसील में 350 डेंगू के मरीज मिले थे। जिले में तीन महीने तक जिला स्वास्थ्य टीम के साथ मंडलीय स्वास्थ्य टीम भी हलाकान रही। पिछले साल की अपेक्षा इस साल मरीजों की संख्या काफी कम है। नगर के मियांपुर इलाके और रामपुर बाजार पर विभाग नजर रखे हुए है।

Comments

Popular posts from this blog

गोलियों की तड़तड़ाहट से जनपद मुख्यालय थर्राया दादी पोता गम्भीर रूप से घायल, पुलिस अब छानबीन में जुटी, जिले की पुलिसिंग पर लगा प्रश्न चिह्न

जौनपुर के डीएम सहित यूपी सरकार ने 13 जिलो के बदले डीएम, देखे सूची

सपा विधायक के बेटा हुआ गिरफ्तार, विधायक पत्नी सहित हुए अंडरग्राउंड तलाश में जुटी पुलिस