चचा भतीजे का होगा मिलन इटावा में अखिलेश ने दिया बड़ा बयान




दीपावली का पर्व मनाने सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव पहुंचे सैफ़ई कार्यकर्ताओं से की मुलाकात,

चाचा शिवपाल से गठबंधन/ विलय के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने लगातार प्रयास किया है कि क्षेत्रीय दलों व छोटे दलों को साथ लेकर चले और इसमें कई दल समाजवादी पार्टी के साथ आए हाल ही में ओमप्रकाश राजभर ने एक ऐतिहासिक कार्यक्रम मऊ में किया है समाजवादी पार्टी के साथ जुड़े हैं। तो समाजवादी पार्टी की यह कोशिश होगी कि जितने भी दल हैं जो क्षेत्रीय दल हैं उनको जोड़ा जाए और स्वाभाविक भी है चाचा का भी एक दल है और उस दल को भी साथ में लेने का काम करेंगे चाचा का पूरा सम्मान होगा और ज्यादा सम्मान करने का काम समाज और पार्टी के लोग करेंगे आप लोगों को मैं भरोसा दिला रहा हूँ। चाचा शिवपाल को समाजवादी पार्टी में विलय के सवाल पर उन्होंने कहा कि विलय का सवाल नहीं है। चुनाव में जो हम जा रहे हैं तो कहीं न कही गठबंधन जिस तरीके से होगा किया जायेगा और हमारा गठबंधन होगा उन्हें भी साथ लिया जाएगा ।

Comments

Popular posts from this blog

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी सकुशल निकला .जुलूस एसीपी थरवई सहित पुलिस फोर्स रही मौजूद

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम