शाइस्ता को लेकर पुलिस कार्रवाई, किया भगोड़ा घोषित, ढहाए गये मकान पर चस्पा नोटिस



माफिया स्व अतीक अहमद की इनामी पत्नी शाइस्ता परवीन को आखिरकार यूपी की पुलिस खोज पाने में पूरी तरह नाकाम हो जाने के बाद अब खुद को कानूनी दावपेंच से बचने के लिए पुलिस ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया है। मिली खबर के अनुसार सोमवार को पुलिस ने 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन के घर पर सीआरपीसी की धारा 82 का नोटिस उसके ढहाए गए मकान पर चस्पा कर दिया।

बताते चलें कि शाइस्ता अतीक की हत्या के बाद से पुलिस की पहुंच से दूर है। यहां तक कि वह अपने पति के जनाजे में भी शामिल नहीं हुई थी। इस नोटिस के चस्पा के बाद भी गिरफ्तारी न होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ऐसा विभाग के अधिकारियों का कथन है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर :बरसठी में विवाहिता की रहस्यमयी मौत, पति सहित छह पर हत्या का मुकदमा

राज्यमंत्री के पिता के अंतिम संस्कार में उमङा जन सैलाब ,अधिकारी नेताओं ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

*उप्र में 31 मार्च 2025 के बाद आंशिक भुगतान करने वाले बकायेदार भी बिल राहत योजना से होंगे लाभान्वित*