दक्ष विद्यार्थियों के लिए रोज़गार के असीमित अवसर- प्रो. संतोष दुबे


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय में तीन दिवसीय कार्यशाला जो मॉलीक्युलर बायोलॉजी टेक्निक्स पर आधारित था, का समापन शनिवार को हुआ | समापन समारोह में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के बॉटनी विभाग के प्रोफेसर संतोष दुबे बतौर मुख्य अतिथि कहा कि विद्यार्थियों को कौशल में निपुण होने पर  विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त करने के बाद अपने भविष्य के संभावनाओं को तलाशने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा | विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफेसर राज कुमार ने कहा कि शिक्षा और अनुशासन से विद्यार्थियों का समग्र विकास होता है जो उन्हें भविष्य में बहुत लाभ प्रदान करेगा |  विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रोफेसर राजेश शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तीन दिवसीय मोलिक्युलर बायोलॉजी तकनीक पर आधारित कार्यशाला में विद्यार्थियों ने डीएनए आइसोलेशन, इलेक्ट्रोफॉरेसिस तकनीक एवं मॉलेक्युलर क्लोनिंग जैसे विषय को खुद से करके सीखा | समारोह का संचालन माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० एस पी तिवारी ने किया | बायोकेमिस्ट्री विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मनीष कुमार गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया | इस अवसर पर एम आर डी लाइफ साइंस, लखनऊ के निदेशक मनोज कुमार वर्मा एवं उनकी टीम के लोग, डॉ० सिपाही लाल पटेल, डॉ० दिनेश, डॉ० विवेक,  ऋषि श्रीवास्तव, डॉ चंद्रशेखर,  डॉ विजय शंकर पांडेय, समस्त प्रतिभागी छात्र उपस्थित रहे |

Comments

Popular posts from this blog

यूपी पीसीएस और आरओ,एआरओ की प्रारम्भिक परीक्षा की तिथि घोषित, जानिए कब और कैसे होगी परीक्षाएं

कोलकता जैसा दुष्कर्म कांड यूपी में, ट्रेनिंग कर रही नर्सिंग छात्रा के साथ अस्पताल संचालक ने किया मुंह काला

सरकारी शौचालय बनवाने के नाम पर डीपीआरओ ने लूट ली छात्रा की आबरू, डीएम के आदेश पर जांच शुरू