आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मकान की दीवार धराशायी लाखों की क्षति



जौनपुर  थाना लाईन बाजार क्षेत्र स्थित मीयांपुर में आज  सुबह करीब पांच बजे आकाशीय बिजली गिरने से  भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य विनीत शुक्ल एडवोकेट दीवानी न्यायालय के मकान की दीवार फट कर ढह गयी मलवा सड़क पर फैल गया है हलांकि जन क्षति तो नहीं हुई लेकिन धन क्षति हुई है। 
सुबह तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली तड़की  और  मियांपुर मोहल्ले में स्थित मकान की 50 फीट की दीवार आकाशीय बिजली की चपेट में आने से धराशाई हो गयी और पूरी दीवार सड़क पर गिर गयी जिससे उनका लाखों का नुकसान हो गया गनीमत यही रही कि कोई  जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, मौके पर मियांपुर हल्के के लेखपाल प्रभात पहुचकर मुआयना किये और दैवी आपदा के तहत मुआवजा हेतु रिपोर्ट दिया है। 

Comments

Popular posts from this blog

शीतलहर के चलते स्कूल और कॉलेज बंद, प्रशासन का बड़ा फैसला

शहर के एक होटल में चल रहा था देहव्यापार, आधा दर्जन युवतियां हिरासत

ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की दिनदहाड़े हत्या, इलाके में सनसनी