टीबी मरीज़ों को लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने दिया दवा किट और पौष्टिक आहार

जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा सेवा सप्ताह के अन्तिम दिन, प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत गोद लिए गयें टीबी मरीज़ों को पौष्टिक आहार किट वितरण कार्यक्रम स्थान ब्लाक सभागार करंजाकला में आयोजित किया गया। जिसमें लोगों को टीबी से बचाव व उसके प्रसार को रोकने के लिए जागरूक किया गया तथा 45 गोद लिए गये टीबी रोगियों को पौष्टिक आहार किट प्रदान किया गया। पोषाहार किट में चना, दलिया, तिल्ल, गुड़, सत्तू, मूंगफली, दाना, साबुन, बिस्कुट पैकेट व पौष्टिक पैकेट आदि प्रदान किया गया, जो कि स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है।


संस्थाध्यक्ष संदीप गुप्ता ने लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि लायन्स क्लब द्वारा एडाप्ट किये गए टीबी मरीजों को आज पोषाहार किट प्रदान किया गया तथा रोगियों के घर घर जा कर भी पोषाहार किट प्रदान किया जा रहा है। 
मण्डल टीबी उन्मूलन चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि क्षयरोग एक घातक रोग है, लेकिन इसका इलाज है। टीबी रोगियों के लिए दवा के साथ-साथ प्रोटीनयुक्त पोषक आहार का सेवन बहुत ही जरूरी होता है। टीबी के मरीजों को ज्यादा पौष्टिक आहार की जरूरत होती है, जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सकें तथा उनके स्वास्थ्य में जल्द सुधार हो सकें।
पीएचसी करंजाकला के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा अरुण यादव ने टीबी मरीजों के अभिभावकों से कहा कि जो दवाएं उन्हें अस्पताल से मिल रही हैं। उन्हें नियमित रूप से मरीज को दें। बीच में दवा बंद नही करनी चाहिए, छह माह तक नियमित रूप से दवा का सेवन करना है। दवाओं के सेवन से वह स्वस्थ हो जाएगा । इस अवसर पर सचिव राजीव श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष मनोज चतुर्वेदी, एस.टी.एस नवीन सिंह, संजय श्रीवास्तव, नीरज शाह, फार्मासिस्ट संतलाल यादव, राम कुमार साहू, आदि लोग उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया