डीएम जौनपुर का आदेश : 23 और 24 दिसम्बर को इसलिए बन्द रहेंगे कक्षा एक से बारह तक के विद्यालय


जौनपुर। ठन्ड के मौसम में बढ़ते शीत लहर के प्रकोप की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सुरक्षात्मक नजरिये से जनपद जौनपुर में प्राथमिक से लेकर इन्टर तक के सभी विद्यालयों को 23 और 24 दिसम्बर को बन्द करने का आदेश जारी कर दिया है। 
मिली खबर के अनुसार मौसम विभाग ने एलर्ट जारी करते हुए बताया है कि आगामी दो दिनों तक भीषण शीतलहर की प्रबल संभावना है दिन में तापमान का पारा बेहद नीचे रह सकता है। जिलाधिकारी का आदेश जारी होते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जनपद के सभी विद्यालयों को  23, 24 दिसम्बर को अवकाश की लिखित सूचना जारी कर दिया है। साथ यह भी कहा कि जिलाधिकारी के संशोधित आदेश के तहत सरकारी कार्यो के लिए शिक्षक गण विद्यालय पर उपस्थित रहेंगे। बीएसए ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने अपने क्षेत्र में विद्यालयो की चेकिंग भी करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम