सम्मेलन को लेकर कायस्थ महासभा ने की बैठक


जौनपुर । राजनीतिक गलियारे में अपनी भागीदारी साबित करने के उद्देश्य से अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ इंद्रसेन श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक आवश्यक बैठक परमानतपुर स्थित कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्द्रसेन श्रीवास्तव ने बताया कि राजनीतिक पार्टियां  कायस्थ समाज  के लोगों को अनदेखी कर रही हैं जबकि कायस्थ समाज हमेशा निःस्वार्थ भाव से कार्य करती रही है पहले सभी पार्टियों के लोग कायस्थों को 20% तक भागीदारी देती थी किंतु अब कायस्थों की भागीदारी 2% से भी कम हो गई है यदि ऐसे ही राजनीतिक पार्टियां कायस्थों की उपेक्षा करती रहेंगी तो उन्हें पछताना पड़ेगा इसके बाद जिलाध्यक्ष नीलमणि श्रीवास्तव ने सभी कायस्थों को एकजुट होने का आवाहन किया जिससे सभी राजनीतिक पार्टियां कायस्थों को अपनी पार्टी में उच्च पद देने के लिए मजबूर होना पड़े। इसके साथ ही कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कायस्थ समाज जनवरी माह में एक हुंकार रैली का आयोजन करेगी जनपद के सैकड़ों कायस्थ सहभागिता करेंगे। बैठक में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय सचिव रवि श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव साधु, प्रदेश सचिव श्रीकांत श्रीवास्तव, अनीश श्रीवास्तव, तुषार श्रीवास्तव अनुराग श्रीवास्तव ,अतुल श्रीवास्तव ,भानु श्रीवास्तव, प्रियंका श्रीवास्तव खुशबू ,हरीश चंद श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे । संचालन प्रदेश प्रवक्ता विश्व प्रकाश श्रीवास्तव दीपक ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार