अशोका इंस्टीट्यूट में पुरातन छात्रो का हुआ समागम,साझा किए पुराने अनुभव


पहड़िया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट में चौथा पुरातन छात्र समागम का आयोजन संस्थान परिसर में आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन संस्थान के चेयरमैन ई0 अंकित मौर्य, वाइस चेयरमैन डा0 अमित मौर्य, मैनेजिंग डायरेक्टर अनुभव मौर्य द्वारा दीप जलाकर किया गया जिनके साथ संस्थान की डायरेक्टर डा0 सारिका श्रीवास्तव, डायरेक्टर फार्मेसी डा0 बृजेश सिंह, रजिस्ट्रार ई0 असीम देव, डीन एस एस कुशवाहा उपस्थित रहे। इसके पूर्व प्रथम समागम दिल्ली, दूसरा कोविड के कारण ऑन लाइन, तीसरा पुनः दिल्ली में आयोजित किया जा चुका है। 
समारोह में अपने संबोधन के दौरान चेयरमैन ई0 अंकित मौर्य ने सर्व प्रथम आये हुए सभी पुरातन छात्रों का स्वागत किया और आशा की कि आप सभी अपने कार्य क्षेत्र में अपना और संस्थान का नाम पूरे देश रौशन करेंगे। 
समागम में पहुंचे पुरातन छात्र अपने पुराने सहयोगियों से मिलकर खुशी पूर्वक उन्हें गले लगाया और पुरानी यादों को एक दूसरे से साथ साझा करते हुए प्रसन्न दिखे। संस्थान से उत्तीर्ण होने के बाद छात्रों का प्लेसमेंट देश के उत्कृष्ट कम्पनियों में हुआ जिसमें कार्य करते हुए छात्रों ने अपने अनुभव को शेयर किया। समारोह के दौरान अशोका एलुमिनी एसोशिएशन के अध्यक्ष सरफराज नवाज और अन्य अलुमिनी ने अपने अनुभव के बारे में बताया और कहा कि अशोका की देन है कि आज हम इस उपलब्धि को पाने में सफल रहे । किसी ने कहा कि अध्ययन के दौरान जो चीजें अच्छी नहीं लग रही थी वहीं कम्पनियों में जाने के बाद उसका महत्व समझ में आया। किसी ने अनुशासन को सही बताया तो किसी ने उपलब्ध सुविधाओं को, और इसका सारा श्रेय संस्थान के मैनेजमेंट और अध्यापकगणों को दिया और उनका आभार प्रकट किया। समागम में भाग लेने वोले सभी पुरातन छात्रों को संस्थान के चेयरमैन ई0 अंकित मौर्या व वाईस चेयरमैन डा0 अमित मौर्या ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन प्लेसमेंट आफिसर ई0 ओ0पी0शर्मा एवं निशा पाण्डेय के साथ संस्थान के छात्र अमन, वैष्णवी, नंदिता और श्रेयष्कर जायसवाल ने किया। इस अवसर पर सभी विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 अश्वमेध मौर्य, डा0 प्रीति कुमारी, डा0राजीव यादव, ई0 सोमेन्द्र बनजी, डा0 सौम्या श्रीवास्तव, डा0अभिषेक कुमार, ई0 अर्जुन कुमार, श्री राजेन्द्र तिवारी, ई0 प्रशांत गुप्ता, श्री विशाल गुप्ता व अन्य शिक्षकगण, कर्मचारी उपस्थित रहे तथा धन्यवाद ज्ञापन संस्थान की डायरेक्टर डा0सारिका श्रीवास्तव द्वारा दिया गया। 

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने