राष्ट्रीय लोक अदालत में 48,600 मामलों का निस्तारण, ₹23.61 करोड़ का हुआ समझौता
इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव, पीठासीन अधिकारी एमएसीटी मनोज कुमार अग्रवाल, सभी अपर जिला जज और न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे।
निस्तारित मामले व समझौते की राशि
- कुल निस्तारित मामले – 48,600
- कुल समझौता राशि – ₹23,61,59,997
प्रमुख निस्तारण विवरण
- प्री-लिटिगेशन वाद – 44,154 मामले
- परिवार न्यायालय – 154 मुकदमे, ₹2.55 करोड़ समझौता राशि
- एमएसीटी (क्षतिपूर्ति के मामले) – 108 मामलों में ₹8.13 करोड़ क्षतिपूर्ति
- विद्युत वसूली – 304 वाद निस्तारित
- शमनीय फौजदारी वाद – 2,890, कुल अर्थदंड ₹7.74 लाख
- सिविल न्यायालय – 103 मामले, जिनमें उत्तराधिकार प्रमाणपत्र ₹2.38 करोड़
- बैंक/फाइनेंस/बीएसएनएल रिकवरी – 986 मामले, ₹10.19 करोड़ का समझौता
राष्ट्रीय लोक अदालत में बड़ी संख्या में पक्षकारों ने आपसी सहमति से अपने मामले निस्तारित कराए, जिससे उन्हें शीघ्र न्याय और राहत मिली।
Comments
Post a Comment