प्रोफेसर राम नारायण विज्ञान संकाय के डीन बने


जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. राजाराम यादव ने बायोटेक्नोलॉजी विभाग के प्रोफेसर रामनारायण को विज्ञान संकाय का  संकायाध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति चक्रानुक्रम और वरिष्ठता  के आधार पर की गई है। इनका कार्यकाल 3 वर्षों के लिए होगा। प्रो, रामनारायण विश्वविद्यालय में मशरूम उत्पादन केंद्र के भी प्रभारी हैं। संकायाध्यक्ष बनाए जाने पर विश्वविद्यालय के शिक्षक प्रो. ए.के. श्रीवास्तव, प्रो. देवराज, डा. प्रमोद कुमार यादव. डा. राजकुमार, डा. संतोष कुमार, डा मनीष कुमार गुप्ता, डा. विवेक कुमार पांडेय, सुशील कुमार, डा. प्रदीप कुमार सिंह आदि ने बधाई दी है।

Comments

Popular posts from this blog

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी सकुशल निकला .जुलूस एसीपी थरवई सहित पुलिस फोर्स रही मौजूद

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम