व्हाइट कोट सेरेमनी में मेडिकल छात्रों ने बिखेरा जलवा


जौनपुर।उमानाथ सिंह स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय (मेडीकल कॉलेज) में मंगलवार को वाइट कोर्ट सेरेमनी का आयोजन मेडिकल कॉलेज के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रोफेसर शिव कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। कॉलेज के छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना स्वागत ,गीत एकल ,गीत समूह गीत की प्रस्तुति कर जलवा बिखेरा। छात्र-छात्राओं ने इस पल को यादगार बनाने के लिए फोटो भी खिंचाई।
देश के अलग-अलग हिस्सों से डॉक्टर बनने की उम्मीद में मेडिकल की पढ़ाई के लिए आए छात्र-छात्राओं का यह पहला मिलन कार्यक्रम था। इनमें से प्रथम काउंसलिंग में 100 छात्रो ने एमबीबीएस सत्र 2022–23 के प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया है। नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी)की रिपोर्ट व शासन के निर्देश पर उमानाथ सिंह स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में द्वितीय बैच के लिए पढ़ाई शुरू कर दी गई है। सुबह 10:30 बजे ही प्राचार्य प्रोफेसर शिव कुमार ने छात्र-छात्राओं की वाइट कोर्ट सेरेमनी प्रक्रिया पूरी की ।इसके पश्चात उन्होंने चरक संहिता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि व्हाइट कोट पहनने के बाद समाज के प्रति उत्तरदायित्व काफी बढ़ जाता है। इस मेडिकल कॉलेज को बेहतर बनाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है ।तथा शिक्षक और छात्रों के बीच विद्वेष की भावना नहीं होनी चाहिए शिक्षक और छात्रों के बीच मधुर संबंध होने चाहिए ।छात्रों से नियमित क्लास करने पर जोर देते हुए कहा वाइट कोर्ट को धारण करने के बाद जिंदगी में नया बदलाव आने वाला है अनुशासन लगन और ईमानदारी के साथ अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉक्टर एए जाफरी ने कहा कि 80% उपस्थिति अनिवार्य है इसका पालन सभी छात्र-छात्राओं को करना चाहिए उन्होंने कहा आज के दिन फर्स्ट ईयर के विद्यार्थियों के लिए इतिहासिक है वाइट कोर्ट के उत्तरदायित्व को समझने की जरूरत है। इस मौके पर एनाटॉमी,फिजियोलॉजी और बायोकेमिस्ट्री के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे। डॉक्टर साधना अजय ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Comments

Popular posts from this blog

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड