मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत बालिकाओं को किया जागरूक
चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो : एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह
थरवई / बुधवार को मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना थरवई क्षेत्र के प्रयाग पीजी कॉलेज हेतापट्टी में बड़े ही भव्य तरीके से मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह रहे वही कार्यक्रम में थाना प्रभारी थरवई संतोष कुमार पाण्डेय एवं मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी निधि पटेल अपनी टीम के साथ इस जागरूकता कार्यक्रम में मौजूद रहीं। आये हुए सभी अतिथियों का तिलक, बैच व अंगवस्त्र के साथ सभी का सम्मान बढ़ाया। मिशन शक्ति कार्यक्रम में एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह ने मिशन शक्ति पर प्रकाश डालते हुए बताया व उनके सम्मान व अधिकार को लेकर हेल्प लाइन नंबरों में जैसे वीमेन पॉवर लाइन 1090, महिला हेल्प लाइन नंबर 181, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन नंबर 1076, कॉमन नंबर पुलिस आपात सेवा डायल 112, साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 आदि सभी नंबरों के बारे में जानकरी दी। एसीपी थरवई ने बताया कैसे हमें सफल बनना है शिक्षा की महत्वता पर विशेष बल देते हुए प्रकाश डाला। बताया गया की कोई भी बेटी शिक्षा से वंचित न हो अगर कोई किसी भी प्रकार की बाधा डालता है तो आप तुरंत हेल्प ले सकती हैं और शिक्षा पर विशेष बल दिया जाएगा। वहीं यह भी बताया कि अगर रास्तों में चलते हकोई भी शोहदा द्वारा महिलाओं बेटियों परेशान करता है या स्कूल जाते हुए छात्राओं को गलत कमेंट्स करे व देखकर सीटी बजाये किसी भी तरह से परेशान करे व छेड़े तो आप बिल्कुल भी घबरायें नहीं दिए गए नंबर पर कॉल करें कुछ ही समय में आपको सहायता प्राप्त होगी और उस मनचले के खिलाफ कार्यवाही भी होगी। वही सरकार द्वारा चलाई जा रही महिलाओं, बेटियों के लिए योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। जैसे कन्या सुमंगला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि पर जानकारी दी गई। वहीं सभी बलिकाओं को बताया अगर किसी भी महिला या बेटी को थाने में जाने से घबराहट होती है तो उनके लिए थाने में मिशन शक्ति केंद्र बनाया गया है जहां थाने की महिला बीट अधिकारी उनकी समस्या को सुनेंगी। कार्यक्रम के समापन पर प्रयाग पीजी कॉलेज के प्रबंधक डॉ आर डी तिवारी द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मान बढ़ाया और धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में एस आई रिचा वर्मा, दिव्या यादव, अर्जुन सिंह, अमित कुमार, मोहित कुमार, लल्लन सिंह सहित समस्त टीम द्वारा भी मिशन शक्ति पर जागरूक किया गया। विद्यालय परिवार से डॉ कृष्ण मोहन त्रिपाठी, शिव दत्त तिवारी, मान सिंह यादव, विकास यादव, रोहित केसरवानी, शैलेश कुमार दूबे, रमेश व कॉलेज के पदाधिकारी व स्टॉफ आदि मौजूद रहे। राकेश प्रसाद मिश्रा द्वारा कार्यक्रम बेहतर संचालन किया गया।
कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment