विश्वविद्यालय की स्थापना में वीर बहादुर सिंह का था बड़ा योगदान : प्रो. निर्मला एस. मौर्य


विश्वविद्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह की जयंती मनाई गई
 
जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल परिसर  में शनिवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह की जयंती मनाई गई. कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने उनकी मूर्ति  पर पुष्प अर्पित कर  नमन किया. कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य ने इस अवसर पर मुक्तांगन में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे विश्वविद्यालय की स्थापना में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीर बहादुर सिंह जी का विशेष योगदान रहा. जिसे इस क्षेत्र के लोग कभी भुला नहीं पाएंगे. उनके प्रयास से  जौनपुर के इस क्षेत्र में स्थापित ज्ञान का यह केंद्र अपने उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु अग्रसर है. 
उन्होंने कहा कि वीर बहादुर सिंह जी के मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल में उत्तर प्रदेश के कई बड़े काम हुए. इसी दौरान पूर्वांचल वासियों को इस विश्वविद्यालय की सौगात मिली. इस विश्वविद्यालय ने एक लम्बा सफ़र तय किया है.आज के दिन हम सब उन्हें नमन करते करते है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर आगे बढ़े और विश्वविद्यालय का नाम ऊँचा करें. 
धन्यवाद ज्ञापन रज्जू भैया संस्थान के निदेशक प्रोफेसर देवराज सिंह ने किया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. विनय वर्मा एवं संचालन डॉ दिग्विजय सिंह राठौर ने किया।इस अवसर पर डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह, डॉ दीपक मौर्य, डॉ दिनेश वर्मा, सत्यम उपाध्याय, डॉ लक्ष्मी मौर्य समेत शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम