चलती कार में लगी आग जन क्षति नहीं लेकिन कार हुई राख


जौनपुर। जनपद जौनपुर से प्रयागराज जा रही एक कार में अचानक आग लग जाने से वह धू धू कर जलने लगी। किसी तरह चालक ने कार को रोका और उसमे सवार सभी लोग अपनी जान बचा कर निकल कर भागे। जब तक लोग कार में लगी आग पर काबू पाते जलकर खाक हो गई। घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
खबर हैं कि रोहित सिंह पुत्र रविंद्र सिंह  निवासी परियावां थाना लाइन बाजार एक इंडिका कार UP 62/U 9607 में सवार होकर नेशनल हाईवे 31 से जौनपुर से प्रयागराज जा रहे थे कि कार जैसे ही पवारा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर टोल प्लाजा के पास 20 मीटर आगे पहुंची कार में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई और धू धू कर जलने लगी। चालक यह सब देखते ही तुरंत कार को रोक दिया और उसमें सवार सभी लोग उतर कर बाहर भाग कर अपनी जान बचाई। इसकी सूचना लोगो ने पवारा पुलिस को दिया । मौके पर मय पुलिस फोर्स पहुंचे पवारा एसओ राजनारायण चौरसिया फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस संबंध मे प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कार ऐसे जल रही हो मानो आग का गोला बन गई हो। इस दौरान काफी भीड़ भी मौके पर एकत्रित हो गई थी। आग की लौ इतनी तेज और ऊपर उठ रही थी कि अधिकतर लोग दूर खड़े होकर तमाशबीन बने नजर आए।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में दिल दहला देने वाली वारदात: खेतासराय में डॉक्टर सुनील राजभर की हत्या, शव घर के सामने लटकाया गया

**पतंग उड़ाते हुए 16 अभियुक्त गिरफ्तार**

मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से 2 लाख लाभार्थियों के खातों में भेजी 2000 करोड़ की अनुदान राशि