दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने वाले छह पर मुकदमा दर्ज
जफराबाद। लाइन बाजार क्षेत्र के रामनगर भडसरा गांव निवासी श्वेता पुत्री उग्रसेन ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने शुक्रवार को थाने में तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह 22 जनवरी 2022 को जौनपुर आरटीओ ऑफिस के पास रहने वाले विपिन के साथ हुआ था।
श्वेता के अनुसार, विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग 10 लाख रुपये नकद और एक चार पहिया वाहन की मांग करने लगे। करीब दो वर्षों तक किसी तरह उसका आना-जाना ससुराल में चलता रहा, लेकिन बाद में उसकी विदाई कराना बंद कर दिया गया।
पीड़िता का कहना है कि 25 जनवरी को वह अपने भाई सतवीर के साथ ससुराल पहुंची और पति विपिन व ससुर चन्द्रिका से विदाई न कराने का कारण पूछा। इस पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक दहेज में तय 10 लाख रुपये और कार नहीं दी जाएगी, विदाई नहीं होगी। असमर्थता जताने पर ससुराल पक्ष ने उसे मारपीट कर धमकी दी कि वह अब ससुराल में न दिखाई दे।
श्वेता ने यह भी आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने उसके 5 लाख रुपये मूल्य के गहने छीन लिए।
प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पति विपिन समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Comments
Post a Comment