मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा, प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर यातायात बाधित
जौनपुर। जौनपुर जंक्शन से जफराबाद की ओर जाने वाले आउटर पर बीती रात एक मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया। घटना रात लगभग 1:45 बजे की है, जब DN BCN/PRYJ-32505 मालगाड़ी प्लेटफॉर्म नंबर 5 से यार्ड की ओर बढ़ रही थी। जफराबाद की दिशा में जाते समय इंजन से तीसरा कोच अचानक डीरेल हो गया।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जीआरपी जौनपुर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं आरपीएफ पोस्ट जौनपुर के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार, TI जौनपुर नवीन कुमार राय, SSE/P-WAY बिजेंद्र ठाकुर और SS/JNU भी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर मौजूद रहे।
इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। अयोध्या कैंट से दुर्घटना राहत ट्रेन (ART) सुबह 4:40 बजे पहुंची और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया। जांच में आपराधिक साजिश या किसी बाहरी हस्तक्षेप की पुष्टि नहीं हुई।
फिलहाल प्लेटफॉर्म नंबर 5 की लाइन बंद है, जबकि अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन सामान्य रूप से जारी है
Comments
Post a Comment