गैर जमानती वारंट में दो गिरफ्तार ,दहेज प्रताड़ना के मुकदमे में है आरोपित
इनके खिलाफ दीवानी न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। पिछले कई महीने से सूचना के बाद भी न्यायालय में यह उपस्थित नहीं हो रहे थे।
संबंध में थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया कि
अभियुक्त धनराज पुत्र जयकरन, देवेन्द्र कुमार पुत्र धनराज निवासी ग्राम सुम्बुलपुर थाना खेतासराय के खिलाफ आईपीसी की धारा 498ए/506 दहेज प्रताड़ना एक्ट में इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज है ।
न्यायालय में लंबित चल रहे मुकदमे की सुनवाई के दौरान यह निरंतर गैर हाजिर चल रहे हैं।
इनकी गिरफ्तारी के लिए न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। जिसके आधार पर थाना प्रभारी रामाश्रय राय, थाने के उपनिरीक्षक संजय चौधरी, कांस्टेबल रंजीत यादव, सोनू गौड़ के साथ
अभियुक्त के घर शनिवार को दबिश दिया गया। इस दौरान दोनों घर पर उपस्थित मिले।
पुलिस टीम ने उसे हिरासत में लेकर थाने ले आई। इसके बाद विधिक कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया।
Comments
Post a Comment