जौनपुर: पसेवा गांव में कहासुनी के बाद खूनी संघर्ष, एक युवक की मौत, एसपी पहुंचे मौके पर


जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के पसेवा गांव में बुधवार को दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि मामला खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और छानबीन शुरू कर दी है। मृतक के भाई का आरोप है कि हत्या वो लोग आये अचानक हमला कर , हालांकि पुलिस ने अभी तक हत्या के कारण की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ स्वयं मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस टीम घटना के हर पहलु की बारीकी से जांच कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

धान की रोपाई करते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत, गांव में मचा कोहराम

सांसद धर्मेन्द्र यादव के आगमन पर जौनपुर में सपाईयों ने भरी हुंकार, बोलू आरक्षण और संविधान बचाने को आगे आए पीडीए समाज।

कारगिल विजय दिवस पर जिलाधिकारी ने वीर शहीदों को किया नमन