सन्दिग्ध परिस्थितियों में नर्स की हुई मौत, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी स्थित स्पष्ट

जौनपुर। जनपद मुख्यालय से लगभग 50 किमी दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में संविदा नर्स के रूप में तैनात 27 वर्षीय एक युवती की बीती रात में उसके प्राइवेट कमरे में मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पहुंचे परिवार के लोगों ने मामले को संदिग्ध बताया। पिता ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार करने की बात कहा। साथ ही निष्पक्ष जांच की मांग की है। अचानक हुई इस घटना से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया।
मेहनाजपुर गांव निवासी फतेह बहादुर की पुत्री पूनम चौहान (27) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में वर्ष 2020 से संविदा पर नर्स के रूप में तैनात हुई  थी। अस्पताल के पास में ही किराए पर कमरा लेकर पूनम रहती थी। उसके साथ उसी अस्पताल में तैनात एक अन्य नर्स भी रह रही थी। उसने बताया कि रात करीब नौ बजे पूनम के सीने में और पीठ में दर्द होने लगा। ऐसी स्थिति में उसने कोई दवा खा ली। थोड़ी देर में आराम भी हो गया था। करीब 1 घंटे बाद उसने रात में ही स्नान भी किया। उसके कुछ ही देर बाद तबीयत फिर बिगड़ने लगी तो  अस्पताल को सूचना देते हुए उसे लेकर सीएचसी पहुंची, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। सीएचसी के डॉक्टरों ने हार्ड अटैक से मौत की आशंका जताया। पूनम के पिता फतेह बहादुर में कहा कि इस मामले में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। एक बार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाए उसके बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। उन्होंने मामले को संदिग्ध बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया